यूपी के फतेहपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में दंपती की जिंदा जलकर मौत हो गई।

आग से जलकर दंपती की मौत
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68da26214cc77ac1f504ab85″,”slug”:”fatehpur-fire-caused-by-short-circuit-couple-burnt-alive-2025-09-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehpur: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दंपती की जिंदा जलकर मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आग से जलकर दंपती की मौत
– फोटो : अमर उजाला
घर के अंदर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दंपती की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ललौली थाना क्षेत्र के बेनू गांव निवासी रामबाबू पासवान (45)और उसकी पत्नी तारावती (44) शाम को खाना खाने ने बाद अपने घर के अंदर सो गए थे। तभी रात तीन बजे घर के अंदर बिजली के तार में शार्ट सर्किट से लगी आग विकराल हो गई और दंपती की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण दोनों को नहीं बचा सके।
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तड़के पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक रामबाबू और उसकी पत्नी तारावती घर में अकेले रहते थे। दंपती की पुत्री सोनम (23) की शादी हो चुकी है और पुत्र सुमित (18), हिमांशु (15) महाराष्ट्र के पूना में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मृतक रामबाबू की मां पचिनिया का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतक मजदूरी करता था। पुलिस ने दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से दंपती की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत कारण स्पष्ट होगा।