Fatehpur: Misdeed on the pretext of marriage, took obscene photos

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में शादी का झांसा देकर मामी की बहन से दुष्कर्म कर युवक ने अश्लील फोटो खींचे। फिर युवती को ब्लैकमेल किया। 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर अश्लील तस्वीरों के पोस्टर बनवाकर गांव की दीवारों और खंभों पर चिपका दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

असोथर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि गाजीपुर कस्बे में बहन की ननद का बेटा रहता है। वह बहन की शादी के बाद उनके घर भी आने-जाने लगा। इस दौरान उसने 20 वर्षीय छोटी बहन को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बहन को शादी का झांसा देकर नौ जुलाई को दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील फोटो खींच कर गांव के रहने वाले राकेश सिंह को फोटो भेज दिए। आरोप है कि राकेश ने पीड़ित बहन को फोटो भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर 10 हजार रुपये मांगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *