loader


फतेहपुर जिले में शातिर दिमाग सर्वेश निषाद ने महिला की रात में नृशंस हत्या के बाद पुलिस के सामने खुद ही शव मिलने की मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे जानकारी लेकर पहुंचा गया। शव की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस उसे थाने में बैठाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आरोपी सर्वेश सुबह थाने पहुंचा और बताया कि वह महिला के साथ शाम को बाजार आया था।

बाजार से लौटकर दोनों ने जंगल में शराब पी। इस दौरान वह नशे में हो गया। रात को सब्जी लेकर रिश्तेदार के घर असहट गांव चला गया और सो गया था। उसकी सुबह नींद खुली। वह अपने फोन की तलाश में घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां महिला का शव पड़ा था। पुलिस उसे थाने में बैठाकर मौके पर पहुंची। जंगल व झाड़ियां होने से पुलिस को शव नहीं मिला।




Trending Videos

Fatehpur Murder Beaten after giving alcohol murdered by damaging private part accused reached police station

मौके की जांच करती फॉरेंसिक टीम
– फोटो : amar ujala


कपड़ों में लगे थे खून के धब्बे

दोबारा पुलिस सर्वेश को थाने से लेकर मौके पर गई। उसने शव दिखाया। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसके कपड़ों में खून के धब्बे लगे थे। इससे पुलिस को शक हुआ। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपने चेहरे पर खून को धोना स्वीकारा। पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।


Fatehpur Murder Beaten after giving alcohol murdered by damaging private part accused reached police station

फतेहपुर हत्याकांड
– फोटो : amar ujala


पति बोला- साजिश रचकर की हत्या, महिला के छह बच्चे

महिला के छह-छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी नौ साल और छोटा बेटा छह माह का है। पति ने बताया कि आरोपी घर से कुछ दूर रहता है। उसका अक्सर घर आना-जाना था। उसकी पत्नी पर आरोपी अपने पिता की हत्या का झूठा आरोप लगा रहा है। उसका पिता कभी उसके घर नहीं आया। पत्नी भी उसके पिता से मिलने नहीं जाती थी। उसने साजिश के तहत पत्नी की हत्या की है। उसकी पत्नी अकेली बाजार जाने वाली थी। वह साजिश के तहत पत्नी के साथ बाजार गया। शराब पिलाकर पत्नी के साथ घटना की।


Fatehpur Murder Beaten after giving alcohol murdered by damaging private part accused reached police station

फतेहपुर हत्याकांड
– फोटो : amar ujala


पुलिस ने शराब की दुकान, सब्जी वाले से की पूछताछ

वारदात में किसी और के शामिल होने की आशंका पर पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने शराब के दुकानदार व सब्जी वाले से पूछताछ की है। उन लोगों ने सर्वेश को महिला के साथ आने और जाने की बात कबूल की है। पुलिस बाजार से दमहा नाले के बीच के सीसीटीवी भी चेक कर रही है। पुलिस सर्वेश से मिलने वालों की धर-पकड़ कर जांच में जुटी है।


Fatehpur Murder Beaten after giving alcohol murdered by damaging private part accused reached police station

फतेहपुर हत्याकांड
– फोटो : amar ujala


ये था पूरा मामला

किशनपुर में पिता की हत्या के शक में एक युवक ने सोमवार की रात एक महिला की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने पहले महिला को खूब शराब पिलाई फिर बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पति की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *