
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में बांदा-टांडा हाईवे पर निर्माणाधीन मकान में महिला की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव मकान के सेफ्टी टैंक में फेंक गए। महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। महिला गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। वह 15 जनवरी को खेज जाने के लिए निकली थी।
फील्ड यूनिट समेत कई टीम ने घटनास्थल पर जांच की। राधानगर मोहल्ले के राकेश गुप्ता का बांदा-टांडा हाईवे पर ललौली थाना क्षेत्र के बस्तापुर अबुमोहम्मदपुर गांव में निर्माणाधीन मकान है। मकान का काम करीब छह माह से बंद है। भूतल और पहली मंजिल पर हाल बना है। मकान के आगे दो सेफ्टी टैंक बने हैं।
