कमालगंज। गांव सुरक्षा की पहली कड़ी का अंग भी अब महिला के हाथ में होगा। जिले की पहली महिला चौकीदार अलाउद्दीनपुर गांव में नियुक्त की गई हैं। पति की मौत के बाद उनकी जिम्मेदारी पत्नी निभाएगी। अब वह गांव में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही अपराध की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाएंगी। ग्राम प्रहरी के रूप में प्राथमिक स्तर पर अपराध रोकने की महत्वपूर्ण कड़ी बनेंगीं।

गांव में हो रहे अपराध, जुआ, अवैध कार्यों पर नजर रखने एवं उनकी सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चौकीदारी नियुक्त हैं। आठ चौकीदारों की मौत हो जाने से गांव की सूचनाएं पुलिस तक नहीं पहुंच पा रही थी। मृतक आश्रित में आवेदन होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक महिला सहित आठ चौकीदारों की नियुक्ति की गई। अलाउद्दीनपुर निवासी जाकिरा बेगम, सिया निवासी गोविंद, मकू नगला निवासी विनोद कुमार, सवासी निवासी हवलदार, कैंटाह निवासी आदेश, सदरियापुर निवासी लालू, रजीपुर निवासी गोविंद व मकू नगला निवासी शिव कुमार को कस्बे की जिम्मेदारी सौंपी गई। गांव की सुरक्षा की पहली कड़ी की अंग बनकर महिला ने शुरुआत की है। जाकिरा के पति गंभीर बीमारी में तीन साल पहले चल बसे थे। गरीबी के कारण उनका इलाज चंदा एकत्र कर किया गया था। अब चौकीदारी की विरासत उनकी पत्नी जाकिरा संभालेंगी।



Source link