गाजीपुर/हथगाम। अलग-अलग जगहों पर एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी और किसान की की मौत हो गई। हथगाम में संविदा कर्मी की मौत ड्यूटी दौरान हुई। घटना के बाद परिजनों ने उपकेंद्र पर हंगामा किया। पुलिस ने उपकेंद्र कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है। उधर, गाजीपुर थानाक्षेत्र में किसान झूलती एचटी लाइन की चपेट आ गया। इलाज के दौरान कानपुर हैलट में उसकी मौत हो गई।

हथगाम थानाक्षेत्र के रगेहरा गांव निवासी इंद्रसेन लोधी (25) संविदा पर लाइनमैन के पद पर हथगाम उपकेंद्र के पट्टीशाह में तैनात था। वह सहयोगी आंबी गांव निवासी फागुन पासवान के साथ नलकूप का टूटा तार जोड़ने के लिए रविवार रात पट्टीशाह गया था। लाइन ठीक करते समय पोल पर करंट आने से इंद्रसेन की मौत हो गई। उसका सहयोगी फागुन पासवान गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन शव लेकर रात को उपकेंद्र पहुंचे। शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी सरोज देवी ने आरोप लगाया कि उपकेंद्र कर्मियों की लापरवाही से घटना हुई है। शटडाउन होने के बाद पति इंद्रसेन फाल्ट सुधारने गए थे। करीब 10 साल से पति विभाग में संविदा कर्मी थे। इंद्रसेन अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके भाई रंजीत, चंद्रसेन, दुर्गा प्रसाद हैं। एक पुत्र सत्यम (2) है। पुलिस ने उपकेंद्र कर्मियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

इधर, गाजीपुर थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी दिनेश (40) रविवार रात को खेत से चारे का बोझ लेकर घर आ रहा था। पानी टंकी मटियारा हार स्थित ओम प्रकाश के खेत पर हाईटेंशन लाइन का तार लटका रहा था। दिनेश के सिर पर लदे चारे का बोझ हाईटेंशन लाइन से छू गया। हादसे में दिनेश गंभीर रूप से झुलस गया। उसे गाजीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डाॅक्टर ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल से कानपुर रेफर भेज दिया गया। कानपुर हैलट में रात को ही इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे से पिता दयाराम, पत्नी गीता देवी, बेटा दुर्गेश (11) नंदनी (7) का हाल बेहाल है।

मौके पर उपकेंद्र से जेई परशुराम पहुंचे। जेई ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण बिजली लाइन का तार तीन से चार फीट तक लटकने लगता है। इसी वजह से हादसा हुआ है। लोड खत्म होने पर लाइन ठीक हो जाती है। विभाग से परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि तहरीर के अनुसार कार्रवाई होगी।

इनसेट

10 दिन में दूसरी घटना

हथगाम ब्लाक क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में 10 दिन के अंदर दूसरी घटना हुई। शाहीपुर गांव निवासी संविदा कर्मी रामबाबू अल्लीपुर बहेरा उपकेंद्र में कार्यरत संविदा कर्मी लाइनमैन था। लाइन ठीक करते समय अल्लीपुर स्थित बिजली पोल में करंट लगने संविदा कर्मी की मौत हो गई थी। घटना के बाद शव रखकर परिजनों ने हंगामा किया था। पुलिस ने संबंधित जेई और एसएसओ पर मुकदमा दर्ज किया था।



Source link