संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sat, 02 Sep 2023 12:33 AM IST
बिंदकी। कर्मचारियों की कमी के कारण एमआरएफ सेंटर का संचालन क्षमता के अनुरूप नहीं हो पा रहा। इससे कस्बे से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण भी प्रभावित हो रहा।
नगर पालिका क्षेत्र से प्रतिदिन साढ़े आठ टन कूड़ा निकलता है। कूड़े के निस्तारण के लिए 33.67 लाख की लागत से मुगल रोड में ईदगाह मैदान के पीछे एमआरएफ सेंटर का निर्माण हुआ है। कर्मचारियों की कमी के कारण अब तक एमआरएफ सेंटर पूरी क्षमता से चालू नहीं हो पाया। एमआरएफ सेंटर चलाने के लिए 10 कर्मचारियों की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में मात्र पांच कर्मचारी ही काम करते हैं। इससे एक साथ सेंटर की सभी मशीनें संचालित नहीं हो पातीं।
ईओ नगर पालिका निरुपमा प्रताप ने बताया कि एमआरएफ सेंटर के संचालन के लिए एनजीओ से बात की जा रही है। जल्द कूड़े का संपूर्ण निस्तारण करने की व्यवस्था की जाएगी।