असोथर। क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव के धर्मेंद्र उर्फ देवेंद्र (22) की हत्या में लखनऊ और प्रयागराज की फोरेंसिक टीम जांच के लिए बुलाई गई है। टीम हत्या और आत्महत्या के बीच की गुत्थी को सुलझाएगी। हालांकि पुलिस की जांच प्रेम प्रसंग की ओर घूमी है।
गांव निवासी धर्मेंद्र घर से 21 अगस्त को निकला था। उसका शव अपने खेत से 28 अगस्त को मिला था। शव कंकाल के रूप में तब्दील हो गया था। पुलिस ने गांव के कमलेश व उसकी पत्नी राजरारानी, हुसैनगंज के राजू समेत चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में अंगौछे का फंदा कसा मिला था। अंगौछे का एक टुकड़ा शव मिलने से 150 फिट दूर जामुन के पेड़ से लटकता मिला था। मौके पर कई बार फोरेंसिक टीम पहुंची थी। तमाम साक्ष्य इकट्ठा किए गए। इन साक्ष्यों की जांच के लिए लखनऊ व प्रयागराज फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को पत्राचार किया गया है। इन दोनों जिलों में किसी एक जगह से टीम असोथर पहुंच सकती है। नामजद हत्यारोपियों में एक को पुलिस अभी भी हिरासत में लिए है। करीब 40 लोगों से पुलिस अब तक पूछताछ कर चुकी है।