फोटो फाइल 15- ऊषा देवी
फोटो 16- मौके पर जांच करती पुलिस
– पानी-कचरा भरा होने से रेलवे ट्रैक पार कर लोगों का होता आना-जाना
– शव ट्रेन के इंजन में फंसने से घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर मिला
संवाद न्यूज एजेंसी।
हसवा। रेलवे के अंडरपास में भरा पानी और कचरा रविवार को एक महिला की मौत का सबब बन गया। एकारी गांव के पास अंडरपास पुल के नीचे मलबा जमा होने की वजह से आस-पास गांव के लोग रेलवे लाइन पार आते जाते हैं। महिला भी रेलवे लाइन पार कर जा रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। उसकी साथ में मौजूद बेटी बाल-बाल बची है। शव ट्रेन के इंजन में फंसने से घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर मिला।
थरियांव थाने के एकारी गांव की रहने वाली ऊषा देवी (50) पत्नी रामकुंआरे रविवार की सुबह धान की कटाई के लिए विवाहित पुत्री रन्नो के साथ खेत जा रही थी। अंडरपास में पानी और मलबा भरा होने के कारण वह एकारी रेलवे पुल के बगल से गुजरी अप लाइन से होकर जा रही थी, इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई।
पीछे चल रही बेटी रन्नो के हादसा से बच गई। वह हादसा देखकर बदहवास हो गई। रन्नो ने बताया कि हादसे के वक्त अप-डाउन दोनों ट्रैक पर ट्रेनें आ रही थीं। मां कुछ समझ पाती इससे पहले ही ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे की खबर पर गांव के लोग पंहुचे। शव ट्रेन के इंजन में फंसने की वजह से घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर मिला। मृतका के पुत्र अरविंद की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।