धाता। अढ़ौली गांव में चमन सिंह के घर पास बने मंदिर से सोमवार की रात भगवान नंद गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई। परिवार के लोग मंगलवार की सुबह जब प्रयागराज से वापस आए, तो मूर्ति गायब थी। जैसे-जैसे लोगों को पता चला तो वहां भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
धाता थानाक्षेत्र के अढ़ौली गांव में करीब चार दशक पहले जन्माष्टमी के दिन चमन सिंह के परिवार ने यहां पर भगवान कृष्ण के नंद गोपाल स्वरूप की प्रतिमा रखकर पूजा-अर्चना शुरू की गई थी। तब से हर वर्ष जन्माष्टमी पर पंद्रह दिन तक पूजा होती है और इसके बाद यहां पर मेले का आयोजन होता है। परंपरा के अनुसार रोजाना पुजारी यहां पर पूजा करते हैं और शाम को आरती होती है। मौजूदा समय चमन सिंह के पुत्र जय सिंह अपने परिवार के साथ प्रयागराज में थे और सोमवार की शाम को घर लौटे थे। मंगलवार की सुबह जब वह उठे, तो दरवाजे पर बने मंदिर में प्रतिमा नहीं दिखी। जय सिंह ने मूर्ति चोरी होने की सूचना थाने में दी। थानाध्यक्ष धाता वृन्दावन राय ने बताया कि सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और खोजबीन चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
……………