फतेहपुर। पुलिस विभाग में अतिउत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 19 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति और गृहमंत्रालय का सराहनीय सेवा चिह्न देकर सम्मानित किया गया। एसपी उदय शंकर सिंह ने कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया।

पुलिस लाइन में एसपी ने क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर सलामी दी। मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति सराहनीय सेवा चिह्न से सम्मानित हेड कांस्टेबल चालक सीताराम सरोज, उपनिरीक्षक रामप्रकाश को प्रशस्ति पत्र दिया गया। गृह मंत्रालय की ओर से अतिउत्कृष्ट सेवा चिह्न से सम्मानित हुसैनगंज थाने के एसएसआई गोविंद सिंह चौहान, उपनिरीक्षण देवीदयाल, हेड कांस्टेबल चालक कृष्णानंद यादव, हेड कांस्टेबल चालक गोविंद सिंह, मो. सलीम, उत्कृष्ट सेवा चिह्न से सम्मानित आरक्षी सशस्त्र पुलिस संत प्रसाद, आरक्षी सशस्त्र पुलिस रमेश कुमार मौर्य, आरक्षी चालक बृजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक यूपी- 112 की ओर से पीआरवी कमांडर सुशील कुमार, सब कमांडर राजन यादव, कमांडर अरविंद यादव, कमांडर पूरनमल, कमांडर दीपेंद्र कुमार, होमगार्ड चालक जयनायक और प्रीतम लाल, दिनेश चंद्र यादव, विनय कुमार द्विवेदी के साथ जागरूक कॉलर सौरभ को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके बाद शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद पुलिस कर्मियों के नौ परिजनों को सम्मानित किया। सभी थााने में उत्साह से आजादी का पर्व मनाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *