फोटो-02- बैठक करते अधिवक्ता संघ के लोग। संवाद
बिंदकी। हापुड़ में वकीलों के साथ हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने बैठक की। बैठक में पीड़ित वकीलों को न्याय दिलाए जाने की मांग उठी। तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ता संघ की बैठक आयोजित हुई। अधिवक्ताओं ने हापुड़ घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि हापुड़ के डीएम और एसपी का तबादला किया जाए।
अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। वहीं लाठी चार्ज के पीड़ित अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। बैठक में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आठ सितंबर तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि आठ सितंबर को बार काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग के बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुशील बाजपेई, महामंत्री सत्यार्थ सिंह गौतम, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रेम बाबू गुप्ता, सुरेश सिंह चौहान, अशोक उत्तम, अरुण द्विवेदी, सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। संवाद