थरियांव। थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक किनारे शुक्रवार को एक अधेड़ महिला (50) की मौत हो गई। ट्रेन दुर्घटना में कटकर मौत की सूचना पर थरियांव पुलिस ने खंभा नंबर 923/13व 923/14 के मध्य बड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पहचान के लिए सोशल मीडिया पर महिला के कटे होने की पहचान के लिए चलाया गया था। जिसकी पहचान कुल्लू देवी पत्नी स्वर्गीय राम प्रसाद दर्जी के रूप में हो गई है।

थरियाव थाना क्षेत्र के बलईपुर मजरे औरेई निवासी स्वर्गीय राम प्रताप दर्जी की पत्नी कुल्लू देवी पति की मौत के बाद अपने तीन बेटों के साथ जीवन निर्वाह कर रही थी। किसी बात में आपसी झगड़ा होने के चलते शुक्रवार को बिना बताए घर से निकल गई। बहरामपुर मजारे कोरिन का पुरवा के सामने रेलवे ट्रैक से कटकर जान दे दिया। मौत की खबर सुनते ही बेटा रामबाबू ,घनश्याम, राधे बेटी सविता व बिल्लू का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *