फतेहपुर। हाईस्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ गलत काम करने वाले शिक्षक के खिलाफ मंगलवार रात करीब 12 बजे मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है। उधर, पुलिस शिक्षक की तलाश में दबिश दे रही है।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा (14) को कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक पंकज सिंह हवस का शिकार बनाता रहा है। शिक्षक ने कई बार छात्रा के साथ कॉलेज और कोचिंग में घिनौनी हरकत की थी। शिक्षक की दहशत में छात्रा ने स्कूल, कोचिंग जाना बंद कर दिया। परिजनों को इस बात का पता लगा।

मामले की पिता ने मंगलवार शाम थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मोहनपुर गांव निवासी शिक्षक पंकज सिंह के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म, गाली गलौज और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ परशुराम त्रिपाठी को मिली है। सीओ ने बताया कि शिक्षक की तलाश में दबिश दी जा रही है। मेडिकल परीक्षण के बाद महिला पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज करेगी। इसके बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

गुरु और छात्र के रिश्ते को कलंकित करने वाले शिक्षक पिछले तीन माह से अपनी घृणित इच्छाओं की पूर्ति के लिए छात्रा का उत्पीड़न करता रहा है। कोचिंग में सारे बच्चों को छुट्टी के बाद घर जाने देता था। बहाने से छात्रा को रोक लेता था। वह छात्रा के कपड़े उतराकर वीडियो और फोटो बनाता था। वीडियो वायरल की धमकी देकर छात्रा से गंदा काम करता था। घटना का पता लगने पर छात्रा के पिता को भी धमकाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *