फतेहपुर। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अपंजीकृत अस्पतालों पर छापे मारे। कार्रवाई में अपंजीकृत पॉलीक्लीनिक व पैथालॉजी को सील किया है। वहीं, चार को नोटिस जारी की गईं। कई जगहों पर अभी भी अवैध नर्सिंग होम और अन्य प्रतिष्ठान संचालित हो रहे हैं।
मानकों को ताक पर रखकर झोलाछाप शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक मेडिकल सेंटर संचालित कर रहे हैं। कई मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। झोलाछाप नोडल प्रभारी व एसीएमओ डा.
इश्तियाक अहमद ने टीम के साथ छापे मारे। डाक बंगले के पास अस्पताल के रूप में संचालित मां वैष्णवी पॉलीक्लीनिक और अतुल पैथोलॉजी को सील किया। पटेल पैथोलॉजी जोनिहा रोड, एमबीमएच हाॅस्पिपट सेंट जेवियर्स स्कूल के सामने, भारत नर्सिंग होम तांबेश्वर नगर, विकास हाॅस्पिटल एंड प्रसव सेंटर को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। छापे की भनक लगते ही कई नर्सिंग होम के संचालक शटर गिराकर भाग निकले। एसीएमओ ने बताया कि अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। मानकों के पूरे होने पर ही नर्सिंग होम व मेडिकल सेंटरों का संचालित होने दिया जाएगा।