कायमगंज। 250 रुपये किलो तक पहुंच चुकी टमाटर की कीमतें अब 20 रुपये पर आ गई हैं। लोगों को कुछ राहत मिली थी कि अब प्याज और लहसुन ने रुलाना शुरू कर दिया है। इनके दाम बढ़ने से घरेलू बजट बिगड़ रहा है।
पिछले दिनों टमाटर पर महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिए। कई लोगों ने टमाटर खाना ही छोड़ दिया था। विकल्प के रूप में टोमैटो प्यूरी का इस्तेमाल होने लगा था। 250 से 300 रुपये तक बिक चुके टमाटर के दाम स्थिर हुए तो प्याज के दामों ने रुलाना शुरू कर दिया है। वहीं, लहसुन और धनिया पर भी तेजी आ गई है। लहसुन और धनिया 200 रुपये किलो पर पहुंच गया है। पिछले सप्ताह जो प्याज 20 रुपये किलो बिक रहा था। अब उसके दाम 35 से 40 रुपये किलो पहुंच गए हैं।
फूल गोभी के दामों में गिरावट आई है। अभी तक 90 रुपये किलो बिकने वाली फूलगोभी 50 से 60 रुपये किलो पर आ गई है। बेरी तिराहे स्थित सब्जी विक्रेता अपनी दुकान पर सब्जियां बेच रहे थे। हर ग्राहक यही कहकर जा रहा था। हर सब्जी पर बहुत महंगाई छाई है, क्या खाया जाए और क्या पकाया जाए, समझ में नहीं आता। सब्जी विक्रेता सनी ने बताया कि इन दिनों प्याज बंगलुरू से आ रहा है। यहां की मंडी में प्याज लाने के लिए काफी खर्च हो जाता है। इससे प्याज के दाम बढ़ रहे हैं।