फतेहपुर। शहर में मानक विहीन और बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर बुधवार को बुलडोजर गरजा। सदर एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की कार्रवाई हुई।
सदर कोतवाली के बाकरगंज में बिना लाइसेंस अवैध रूप से चल रही मीट की चार दुकानों पर कार्रवाई की गई। डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, सहायक आयुक्त खाद्य देवेंद्र पाल सिंह पुलिस बल और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और चारों मीट की दुकानों को बुलडोजर से गिरवा दिया। इसके अलावा कई मीट की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर खाद्य विभाग की टीम ने नोटिस दी। सहायक आयुक्त डीपी सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग की टीमें लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही हैं। अवैध रूप से संचालित मीट दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। इस दौरान नायब तहसीलदार विकास पांडेय व खाद्य विभाग की टीम मौजूद रही।