संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। बिंदकी में अवैध रूप से खाद बेच रहे एक प्रतिष्ठान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। तीन दिन पहले जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी कर कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया।
एक दिसंबर को जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह बिंदकी में खाद की दुकानों का निरीक्षण कर रहे थे। वह ललौली रोड स्थित कमल किशोर गुप्ता की दुकान पहुंचे। टीन शेड की दुकान में उन्हें करीब 34 बोरी अलग-अलग प्रकार की खाद मिली। दुकानदार से खाद बेचने से संंबंधित लाइसेंस और खाद खरीद के बिल मांगे। लेकिन वह कुछ नहीं दिखा सके।
कृषि अधिकारी ने नमूना भरकर दुकानदार की सुपुर्दगी में पूरी खाद को वहीं सीज कर दिया। इसके बाद डीएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। विवेचना की जा रही है।