फर्रुखाबाद। महिला मरीज के तीमारदार ने एक झोलाछाप पर शहर के मोहल्ला बीबीगंज में बिना पंजीकरण के अस्पताल चलाने का आरोप लगाया है। डीएम और एसपी से शिकायत की है कि रुपये लेने के बाद भी पथरी का ऑपरेशन न करने का विरोध करने पर संचालक ने कर्मियों के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कार्रवाई की गुहार लगाई गई।

मऊदरवाजा थानाक्षेत्र के मोहल्ला दीवान मुबारिक निवासी पवन वर्मा ने डीएम और एसपी से शिकायत की। कहा कि उन्होंने अपनी परिचित महिला को पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए गल्लामंडी बीबीगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। संचालक ने 50 हजार रुपये जमा कराकर महिला का ऑपरेशन किया। अस्पताल से छुट्टी के आठ दिन बाद फिर दर्द होने पर दूसरे अस्पताल में दिखाया। वहां पथरी बताई गई। इससे उसका दोबारा ऑपरेशन कराना पड़ा।

संचालक से जब कहा कि रुपये लेने के बावजूद आपरेशन क्यों नहीं किया। इस पर संचालक व उसके साथियों ने गाली-गलौज कर भगा दिया। 22 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे वह टहल रहा था, तभी संचालक ने उसे पकड़कर अस्पताल में बंद कर लिया और मारपीट की। संचालक बिना डिग्री और पंजीकरण के ही अस्पताल चला रहा है। आए दिन अस्पताल में मरीजों के साथ अनहोनी की घटनाएं हो रही हैं। पवन ने अस्पताल संचालक के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *