मलवां। विकासखंड के अंतर्गत मौजूद आंगनबाड़ी केंद्रों से हेराफेरी और मनमानी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरजीत सिंह ने शिकायतों का संज्ञान ले कर केंद्रों की जांच के आदेश दिए हैं।
इसमें अप्रैल 2023 से अद्यतन नैफेड के जरिए प्राप्त दलिया, तेल, दाल किस माह में कितनी बार और कितनी मात्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से प्राप्त किया है, इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जांच होगी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्राप्त खाद्यान्न को कितना और कितनी मात्रा में कितने लाभार्थियों को वितरित किया है। पुष्टाहार स्टाक पंजिका पर अंकित लाभार्थियों की संख्या और पोषण ट्रैकर पर फीड किए गए लाभार्थियों की संख्या का मिलान होगा। खाद्यान्न प्राप्त करने वाले करीब 25 लाभार्थियों के लिखित बयान (माहवार) का मिलान होगा। संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त जांच के लिए नामित हुए अधिकारियों को वांछित अभिलेख उपलब्ध कराने के साथ-साथ पूर्ण सहयोग करें। इस दौरान पुरानी बिंदकी पूर्वी, लाहौरी, छिपाहटी, मीरखपुर पश्चिम, उत्तरी बाजार, मीरखपुर उत्तर, मध्य बाजार, कजियाना दक्षिण, पूर्वी बाजार पूर्वी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच होगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद अनियमितता मिलने पर केंद्र संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। (संवाद)