अमृतपुर। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को कोटेदार ने दो वर्ष से राशन नहीं दिया। प्रधान व कार्यकर्ता ने एसडीएम से शिकायत की है। कोटेदार पर कार्रवाई के साथ बच्चों को राशन बंटवाने की मांग की गई। हालांकि 25 से अधिक कोटेदारों के खिलाफ राशन वितरण न करने की जांच पहले से ठंडे बस्ते में पड़ी है।
विकास खंड राजेपुर के गांव जैनापुर महेशपुर के प्रधान प्रभाकर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला देवी ने एसडीएम रवींद्र सिंह को प्रार्थनापत्र दिया। शिकायत में कहा कि कोटेदार ने 2021 से लेकर अभी तक आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों काे राशन वितरण नहीं किया है। कई बार राशन वितरण करने के लिए कह चुके हैं। इसके बाद भी कोटेदार राशन नहीं दे रहा है।
प्रधान ने जांच कराकर कार्रवाई के साथ ही बच्चों को राशन वितरण कराने की मांग की है। इसी मामले में सीडीपीओ संजय सचान ने 10 फरवरी को जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजा था। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को सूखा राशन गेंहू, चावल दिए जाने की योजना के बारे में जानकारी दी थी।
बच्चों को कोटेदारों द्वारा राशन वितरण किया जाना है। तहसील क्षेत्र के करीब 25 से अधिक कोटेदारों के दो साल से राशन वितरण न करने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। छह माह बीत जाने के बाद भी कोटेदारों ने न तो बच्चों को राशन वितरण किया और न ही जांच कर कार्रवाई की गई। एसडीएम रवींद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।