फतेहपुर। कॅरियर के प्रति युवाओं की बढ़ती ललक उन्हें तकनीक कोर्स की ओर आकर्षित कर रही है। ऐसे में आईटीआई से इलेक्ट्रिकल कोर्स के प्रति इनका रुझान बढ़ा है। युवाओं को मानना है कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ किसी हुनर का होना बहुत जरूरी है। जब पढ़ाई ले नौकरी नहीं मिले तो कम से कम हुनर के दम पर तो कुछ करके जीवन यापन कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिकल कोर्स चार सेमेस्टर का होता है। यह कोर्स करने के बाद इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में अच्छा काम कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है। कोर्स के बाद सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में आसानी से जॉब हासिल की जा सकती है या अपना खुद का रोजगार करके पैसे कमाया सकता है।
…………………………………….
फोटो-09- अमिनेश कुमार।
धाता ब्लॉक के गांव बिछियावां के अमिनेश कुमार ने बताया कि उसने वर्ष 2013 में इलेक्ट्रानिक कोर्स किया था। शुरूआत में नौकरी पाने के लिए प्रयास किया था। प्राइवेट सेक्टर में नोएडा में नौकरी लग भी गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से छूट गई। गांव आकर खुद की इलेक्ट्रानिक दुकान खोलकर काम चालू किया। गांव में काम की तलाश में घूम रहे युवाओं को भी हुनर सिखाया और रोजगार से जोड़ा।