फतेहपुर। रक्षाबंधन त्योहार के चलते बाजारों में रौनक रही। खासतौर पर राखी व मिठाई की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ दिखी। सुबह से रात तक दुकानों पर खरीदारों की मौजूदगी रही। महिलाओं के निशुल्क सफर की सुविधा होने से रोडवेज बसें भी खचाखच भरी नजर आईं।

जिले भर में मुख्य बाजारों से लेकर चौक-चौराहों पर राखी व मिठाई की दुकानें सजी हुई हैं। बाजार में 10 रुपये से लेकर 700 रुपये तक की राखी उपलब्ध हैं। महिलाएं भाइयों के लिए जरकन व रेशम की राखियां ले रही हैं, तो बच्चों की पसंद की कार्टून व लाइटिंग की राखियों की भी मांग है। जगह-जगह सजीं दुकानों पर 450 से 1200 रुपये तक की मिठाइयां बिक रही हैं। कई महिलाएं मिलावटी मिठाई से बचने के लिए घरों में ही पकवान बनाकर भाइयों का मुंह मीठा करने की तैयारी कर चुकी हैं। ब्रांडेड कंपनियों की डिब्बा बंद मिठाइयों की मांग भी बढ़ी हैं। वहीं, आचार्य भद्राकाल होने के कारण बुधवार रात से गुरुवार को पूरे दिन रक्षाबंधन का मुहूर्त बता रहे हैं।

……………………………..

मिलावटी मिठाई से बचने की सलाह

त्योहार में मिठाई की मांग बढ़ने के साथ ही मिलावट की आशंका भी बढ़ गई है। मिठाई की अधिक मांग को पूरा करने के लिए मिलावटखोर यूरिया और कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल करके खोया बनाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। वहीं, चांदी के वर्क की जगह एल्युमिनियम वर्क मिठाइयों पर इस्तेमाल कर रहे हैं। रंग भी बीआईएस प्रमाण का नहीं डालते हैं। मिलावटी मिठाई स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। वहीं, छेने में भी सूजी की मात्रा बढ़ाकर मिलावट का काम किया जाता है।

…………………………………

चलाई जा रही विशेष ट्रेन

रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। ये विशेष ट्रेन तीन सितंबर से प्रयागराज से दिल्ली आनंद विहार के लिए चलेगी। फतेहपुर पहुंचने का समय रात 9 बजकर 55 मिनट होगा। वहीं, ये ट्रेन दिल्ली आनंद विहार स्टेशन से चार सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होगी और फतेहपुर पहुंचने का समय शाम 5 बजकर 15 होगा।

……………………………..

शुभमुहर्त

सुबह 6 बजे से राखी बांधी जा सकती है। भद्रा 30 अगस्त को रात 8 बजकर 45 मिनट से खत्म हो चुकी है।

……………………………………………

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल रहीं बसें

जहानाबाद। रक्षाबंधन के चलते दो दिन यात्रा निशुल्क होने से महिलाओं को रोडवेज बसों में जगह पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। महिलाओं को घंटों खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार को रोडवेज बस स्टेशन पर घाटमपुर की ओर जाने वाली सीएनजी बसों का टोटा रहा। वहीं परिवहन विभाग के फेरे बढ़ाने के आदेश का भी असर नहीं रहा। महिलाओं को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा, फिर भी बसें नहीं मिली। उन्हें मजबूरी में प्राइवेट साधनों का सहारा लेना पड़ा। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *