संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत बुधवार से हो गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूरे देश में वीसी के माध्यम से अभियान की शुरुआत की, जिसका सीधा प्रसारण जिला अस्पताल में हुआ। उपकेंद्रों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा।
प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग, दूसरे सप्ताह में टीबी, कुष्ठ और अन्य संचारी रोग, तीसरे सप्ताह में मातृ एवं शिशु पोषण, चतुर्थ सप्ताह में स्थानीय आवश्यकतानुसार जांच होगी। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेले लगेगा।
मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलेगा। इसमें आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर ,अंगदान का संकल्प, आयुष्मान कार्ड का वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। बिंदकी, जहानाबाद, खागा विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, डीएम मौजूद रहे।
फोटो- 26 कन्या की मां को उपहार देते विधायक, डीएम व जिला प्रोबेशन अधिकारी। संवाद
जिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
डीएम श्रुति ने 24 कन्याओं को दिए उपहार
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। जिला अस्पताल में बुधवार को कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। नवजात कन्याओं के साथ उनकी मां ने केक काटा। जिला अस्पताल में जन्मी 24 बच्चियों को उपहार स्वरूप एक बेबी किट, वस्त्र, बेबी बेड, बैग, खिलौना, कंबल और माताओं को साड़ी दी गईं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋषांत श्रीवास्तव ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया है। ऐसे कार्यक्रमों से उन लोगों की सोच बदलने का प्रयास होता है, जो बेटियों के जन्म पर दुखी हो जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, खागा विधायक कृष्णा पासवान, बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, डीएम श्रुति, सीएमओ अशोक कुमार, डीपीओ साहब यादव, जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर रहे।