संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 18 Sep 2023 01:27 AM IST
फोटो- 30-आयुष्मान मेले में मरीजों की जांच करते डाक्टर। संवाद
आयुष्मान मेले में ईलाज के लिए पहुंचे 43 मरीज
रक्षपालपुर। खखरेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आयुष्मान भव पखवारे के तहत आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र से आने वाले मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई।
मेले में इलाज के लिए सुबह से ही मरीजों का आना सीएचसी में शुरू हो गया था। सीएचसी अधीक्षक डाॅ.राजेश, डाॅ. राजू राव, डाॅ. अवनीश कौशल, डाॅ. शोएब रफत, मोहम्मद तल्हा, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह आदि ने आने वाले कुल 43 मरीजों का इलाज कर दवाएं वितरित की। (संवाद)