संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 30 Oct 2023 01:00 AM IST
-पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई, विभागीय जांच के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
खागा (फतेहपुर)। खागा कोतवाली में मामूली बात को लेकर शनिवार को आरक्षी पर चाकू से हमला करने वाले दूसरे सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद निलंबित कर दिया। प्रकरण में विभागीय जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।
कोतवाली की बैरक में शनिवार शाम को सिपाही नीरज यादव ने मामूली बात को लेकर अपने साथी सिपाही (आरक्षी) चंद्रभान पर चाकू से हमला किया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एसपी ने प्रकरण की जांच प्रभारी निरीक्षक को सौंपी थी। दूसरे दिन रविवार को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने आरक्षी नीरज यादव को निलंबित कर दिया है। एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि आरक्षी के साथ मारपीट करने वाले नीरज यादव को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।