असोथर। तेज बारिश के बीच सोमवार रात इनकमिंग मशीन जल गई। मंगलवार सुबह से ही टीम मशीन को सुधारने में लगी रही लेकिन इसे दुरुस्त नहीं कर सकी। कानपुर से टीम को बुलाया गया है। मशीन के फुंकने से करीब ढाई से गांवों की बिजली करीब 24 घंटे से गुल है।
इनकमिंग मशीन जलने से छह फीडर असोथर, गाजीपुर, थरियांव, नरैनी, जरौली, घरवासीपुर में बिजली की आपूर्ति नहीं हुई। साथ ही आसपास के गांव सराय खालिस, कौडर, बौडर, टीकर, गेडुरी, घरवासीपुर, बेरूई, जमलामऊ, कंधिया, बेसड़ी, प्रेममऊ कटरा, सुजानपुर, सरकंडी, नरैनी, मनावां समेत 250 गांवों में 24 घंटे से बिजली नहीं पहुंची।
इससे लोगों के मोबाइल और इनवर्टर भी बंद हो गए। सबसे ज्यादा पानी के पीने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग दूर-दराज से पानी ला कर काम चलाते रहे। क्षेत्र की एक सैकड़ा से अधिक इलेक्ट्रिक दुकान लाइट न आने से बंद हैं, जिससे लोगों का रोजगार भी चौपट है। दुकानदार सचिन कुमार, राजू तिवारी, लक्ष्मी शंकर गौतम, सरवन, जमुना प्रसाद शुक्ला, विपिन यादव और आशुतोष विश्वकर्मा का कहना है कि लाइट न आने से मोमबत्तियों के सहारे काम चलाया जा रहा है।
सहायक अभियंता एस तनेजा ने बताया कि इनकमिंग मशीन, पैनल और तार जल गए हैं। इंजीनियर को बनाने के लिए कानपुर से बुलाया गया है। मशीन बनने के बाद सभी फीडरों में सप्लाई शुरू हो जाएगी।