चौडगरा। इब्राहिमपुर में विद्युत उपकेंद्र रिवैंप योजना के तहत बनेगा। सौंरा उपकेंद्र से रेवाड़ी फीडर को होने वाली आपूर्ति में लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए विभाग ने उपकेंद्र निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।
अमर उजाला ने शुक्रवार के अंक में बिजली समस्या से परेशान हैं 20 गांव शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। रेवाड़ी फीडर से टू फेसिंग व ट्रिपिंग की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। समस्या को देखते हुए समाजसेवी अजीत कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। पोर्टल पर समस्या के निदान के लिए अधिशासी अभियंता राजमंगल सिंह ने रिपोर्ट लगाई है कि रिवैंप योजना के तहत रेवाड़ी के पास इब्राहीमपुर में विद्युत उपकेंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। उपकेंद्र बन जाने से ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही नलकूपों के लिए अलग से फीडर बनाया जाएगा, जिससे किसानों को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। विद्युत उपकेंद्र बनने की सूचना से ग्रामीणों में खुशी है।