जहानाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम नोनारा कापिल मार्ग के पास खेत में रविवार शाम ई-रिक्शा चालक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चांदपुर थाना क्षेत्र के बबई निवासी राजाबाबू (22) ई-रिक्शा चालक था। जहानाबाद के नोनारा कापिल मार्ग से 100 मीटर दूर अवधेश दीक्षित के खेत में शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नोनारा के ग्रामीणों शव की पहचान की और बबई प्रधान को सूचना दी। चालक का पिता श्याम सुंदर, छोटा भाई शिवबाबू, शैलबाबू मौके पर पहुंचे। भाई शिवबाबू ने बताया कि राजाबाबू ने मार्च में ई-रिक्शा खरीदा था। वह जुलाई में रिक्शा लेकर घाटमपुर चला गया था। करीब 20 दिन से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। सबसे बड़ा भाई पृथ्वीपाल बेंगलुरु में बड़ी कंपनी में नौकरी करता है। दूसरा भाई देवराज हैदराबाद में वैज्ञानिक है। गांव में रहने वाले शिवबाबू, शैलबाबू नौकरी की तैयारी करते हैं। भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह अविवाहित था। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दुबे ने बताया कि खेत पर पानी भरा था। गिरने से डूबकर मौत प्रतीत हो रही है।