संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sun, 15 Oct 2023 12:39 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र में स्थित पशुबाड़े से जनरेटर चुराने वालेे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ई-रिक्शा में लाद कर जनरेटर को ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जनरेटर और ई-रिक्शा बरामद किया। उनके खिलाफ चोरी के आरोप में कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के हनुमंत कॉलोनी निवासी अमित कुमार शुक्ला ने पुलिस को बताया था कि मिठ्ठनपुर नाका के पास उनका पशुबाड़ा है। शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने बाड़े की कुंडी तोड़ कर वहां रखे जनरेटर को पार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी खंगाले और कई लोगों से पूछताछ की।
रविवार दोपहर पुलिस ने मऊ मोड़ के नजदीक से कोतवाली क्षेत्र निवासी वकील अहमद पुत्र उमर अली, गांव चौधकियापुर निवासी अनुज कुमार पुत्र शीतल, गांव मिठ्ठनपुर निवासी मुसाली उर्फ राकेश पुत्र किशनलाल और राजेंद्र कुमार उर्फ भिक्खू पुत्र राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।