संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत चिन्हित मुकदमों में आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कर्मियों को अगस्त माह की समीक्षा में सम्मानित किया गया है।
पुलिस लाइन में एसपी उदय शंकर सिंह ने थानों में तैनात निरीक्षक अपराध, पैरोकार, विभिन्न न्यायालयों के कोर्ट मोहर्रिर, अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ताओं, मॉनिटरिंग/पैरवी सेल के कर्मचारियों के साथ बैठक की। सराहनीय कार्य में लोवर कोर्ट में सर्वाधिक आठ मामलों में सजा दिलाने वाले एपीओ शारदा प्रसाद, पाॅक्सो कोर्ट प्रथम में सर्वाधिक सात मामलों में सजा दिलाने वाले सहायक शासकीय अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह भदौरिया, पोर्टल पर चिन्हित वाद में सर्वाधिक तीन मामलों में सजा कराने वाले पैरोकार मलवां थाने के चंद्रशेखर, सेशन कोर्ट मोहर्रिर हेड कांस्टेबल सुरेश राम, महिला आरक्षी दीपशिखा, लोवर कोर्ट के उपनिरीक्षक ददन कुमार सिंह, खागा जेएम कोर्ट के मुख्य आरक्षी राकेश कुमार तिवारी, व्हाट्सएप से सर्वाधिक तामीला कराने वाले पैरोकार कोतवाली के संतकुमार और कांस्टेबल राहुल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।