खागा। तलवार से एटीएम लूट का प्रयास करने वाले गैंग के फरार शातिरों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मौके से पकड़े जाने वाले युवक ने खागा कस्बे के ब्राह्मण टोला मोहल्ले में किराये का कमरा ले रखा था। कमरे में खखरेरू क्षेत्र के गैंग के चार से पांच शातिर रहते थे। ये लोग रात करीब 11 बजे निकलते थे और भोर पहर तीन-चार बजे लौटते थे। उनके आने-जाने का समय इलाकाई लोगों को खटकता रहा है।
शातिरों ने ब्राह्मण टोला में घर चार महीने पहले किराये पर लिया था। कुछ दिनों पहले युवक परिवार के साथ गांव चला गया था। परिवार को छोड़कर फिर अकेले मकान में रहने आ गया। उसके साथ भी खखरेरू के तीन-चार युवक रहने लगे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि ये सभी लोग देर रात 11 बजे घर से निकलते थे और पूरी रात गायब रहते और फिर भोर में तीन-चार बजे लौटकर सो जाते थे। इनकी गतिविधियां संदिग्ध थी। पुलिस ने मौके से पकड़े युवक से साथियों के नाम कबूल कराए हैं। उनकी तलाश में पुलिस ने खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर ऐलई, खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर, पौली, सैंबसी, दरियामऊ गांव में दबिश दी है। गैंग का ताल्लुक मवेशी चोरी की घटनाओं से होना भी सामने आ रहा है।
बता दे नौबस्ता रोड पर जनहितकारी गेट के पास स्थित एसबीआई एटीएम में चार अगस्त की रात तीन नकाबपोश चोर पहुंचे थे। एक नकाबपोश चोर अंदर घुसकर तलवार से एटीएम को तोड़कर और लॉकर रूम पर भी तलवार से प्रहार कर कर रहा था। एक को पुलिस ने पकड़ा था, बाकी चोर भाग निकले थे। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शातिरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गैंग का खुलासा किया जाएगा।
फरार युवकों की सिफारिश को जुटे कद्दावर
नौबस्ता रोड पर एटीएम तोड़ने में जिन युवकों के नाम सामने आए हैं, पुलिस उनके परिवार व उनके ठिकाने का पता लगा रही है। इसका पता उनके परिवारों को लगा है। परिवारों ने बचत के लिए सिफारिश चालू कराई है। क्षेत्र के कई कद्दावर भागे युवकों की अच्छाई पुलिस को बताने में लगे हैं।