संवाद न्यूज एजेंसी

खागा। नौबस्ता रोड पर जनहितकारी गेट पास लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट की कोशिश करने वालों के खिलाफ तीन दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस की जांच घर व प्रतिष्ठानों पर लगे कैमरों पर आकर रूक गई है। एटीएम में लगे सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा साफ नहीं था। उसने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। ऐसे में दूसरे कैमरों के जरिए आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू किया है।

कोतवाली क्षेत्र के जनहितकार काॅलेज गेट के पास लगे एसबीआई के एटीएम में चार अगस्त की रात करीब दो बजे एक नकाबपोश बदमाश पहुंचा था। उसने तलवार से कैश बॉक्स का कवर तोड़ डाला था। लॉकर रूम के दरवाजे पर तलवार से प्रहार किया था। हूटर बजने पर आरोपी भाग निकला था। बताया जा रहा है कि घटना के समय कुल चार लोग थे। पुलिस ने मौके से एक युवक को पकड़ा था। युवक ने खुद को बकरी चोर बताया था। पुलिस ने उसके बयान पर कस्बे के कई लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में ठोस प्रमाण नहीं मिल सका।

पुलिस ने एसबीआई से सीसीटीवी फुटेज में तलवार लेकर तोड़फोड़ कर रहे युवक का चेहरा देखने का प्रयास किया। कोई सुराग नहीं लगा। अब नौबस्ता रोड, नौबस्ता बाईपास, खागा पुलिस चौकी के आसपास सड़क को कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरे हैं। कैमराें में रात दो बजे से ढाई बजे तक के फुटेज न मिलने पर तीन दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी नहीं मिल सके है। जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हूटर लगी चार पहिया बनी चर्चा का विषय

घटना को लेकर पुलिस ने कई लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया और फिर कोई प्रमाण नहीं मिलने पर छोड़ दिया। पकड़े गए एक व्यक्ति के पास गैर प्रांत की एक कार है। कार में हूटर लगा है। यह कार फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार से ही कुछ लोग रात में निकलते थे और भोर में वापस आते थे। इसके साथ ही इसके पास गैर जनपद की नंबर की बाइकें भी आती-जाती है।

व्यापार मंडल की ओर से कैमरे लगवाने का चला अभियान

खागा। पुलिस लोगों को सीसीटीवी अपने घर व प्रतिष्ठानों के बाहर लगाने के लिए जागरूक कर रही है। एटीएम में हुई घटना को देख सीसीटीवी बहुत जरूरी माना जा रहा है। घटनास्थल के पास लोगों के घरों व दुकानों पर कैमरे होते तो आरोपियों के चेहरे साफ दिखने की संभावना थी। कस्बे में वारदात को देखते ही व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल अपनी टीम के साथ कुछ दिनों से व्यापारियों से उनके घरों पर जाकर मिल रहे हैं और उनसे अपने घरों, दुकान, आफिस के बाहर सड़क की ओर अच्छी गुणवत्ता के कैमरे लगाने की अपील कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, अनुपम शुक्ल ने व्यापारियों को बताया कि कैमरे लगने से अराजकता फैलाने वालों का मनोबल गिरता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *