फर्रुखाबाद। लोहिया महिला अस्पताल परिसर में नवजात को कुत्तों द्वारा नोंचे जाने के मामले में एडीएम ने रविवार को जांच की। उन्होंने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। हालांकि लेबर रूम से नवजात को कुत्ता उठा ले जाने की पुष्टि नहीं हुई। इससे निजी अस्पताल से नवजात फेंके जाने की आशंका है।
लोहिया महिला अस्पताल परिसर में शनिवार को नवजात का शव कुत्ते नोंच रहे थे। यह देख वहां मौजूद लोग व एंबुलेंस चालकों ने कुत्तों से शव को छुड़ाया और पॉलिथीन में लपेटकर लेबर रूम के पास रख दिया था। इसके बाद सीएमएस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया था। इस मामले में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने सीएमओ के साथ लोहिया महिला अस्पताल जाकर जांच की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले।
एडीएम ने बताया कि जांच में पता चला कि 11 अक्तूबर को नवजात की मौत होने पर शव परिजनों को सौंपा गया था। इसके बाद लेबर रूम में किसी भी नवजात की मौत नहीं हुई। लेबर रूम में कुत्ता घुसने की भी पुष्टि नहीं हुई। नवजात का शव कहां से फेंका गया, इसकी जांच चल रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।