कायमगंज। सीपी स्कूल के ग्राउंड पर हुई क्षेत्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।
सीनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सीपी स्कूल के आशीष प्रथम, 200 मीटर में एसबीआरएम नबाबगंज के प्रशांत यादव प्रथम, 400 मीटर में केएसआर इंटर काॅलेज कंपिल के अरुण शाक्य प्रथम, 800 मीटर में सीपी के उपदेश प्रथम, 1500 मीटर में केएसआर कंपिल के सुरजीत प्रथम, 5000 मीटर में सीपी के आदित्य कुमार प्रथम रहे। 5000 मीटर वाॅक रेस में एसएनएम काॅलेज के अशोक प्रताप प्रथम रहे।
गोला फेंक में सीपी के निर्भय सिंह प्रथम, तवा फेंक में एसएनएम के पेशकार प्रथम, भाला फेंक में सीपी के नितिन प्रथम, हेमर फेंक में सीपी के सत्यम राठौर प्रथम रहे। सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शकुंतला देवी की मुस्कान प्रथम, 200 मीटर में केएसआर कंपिल की मधु प्रथम, 400 मीटर में शकुंतला देवी की मुस्कान प्रथम, 800 मीटर में शकुंतला की अनामिका शाक्य प्रथम, 1500 मीटर में एसके इंटर काॅलेज मंझना की देवेश प्रथम, 5000 मीटर वाॅक रेस में सीपी की निधि प्रथम, 5000 मीटर क्रॉस कंट्री ओपन में शकुंतला की अनामिका प्रथम, गोला फेंक में केएसआर की अनुराधा प्रथम, तवा फेंक में शकुंतला की मुस्कान प्रथम, भाला फेंक में शकुंतला की स्वाति यादव प्रथम, हैमर फेंक में केएसआर की अनुराधा प्रथम, लंबी कूद में शकुंतला की कामिनी प्रथम रहीं।
इस दौरान काॅलेज की निदेशक डॉ मिथलेश अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सीपी के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी के अलावा अन्य कॉलेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।