संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sun, 24 Sep 2023 12:21 AM IST
एप लोड कराकर महिला के खाते से 1.41 लाख उड़ाए
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपीर मोहल्ला निवासी रामचंद्र चौधरी की पत्नी शशिकिरन ने बताया कि उसका वेतन बैंक खाता एसबीआई पथरकटा चौराहा में संचालित है। उनके पास आठ सितंबर की शाम फोन आया। फोन पर क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए एप लोड की सलाह दी। एप डाउनलोड के बाद ओटीपी आई। ओटीपी बताने के बाद खाते से एक लाख 41 हजार 891 निकाले गए हैं। महिला ने मामले की एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। (संवाद)