संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 30 Oct 2023 12:57 AM IST
एसपी ने 15 दरोगाओं का किया स्थानांतरण
फतेहपुर। एसपी उदयशंकर सिंह ने जिले में 15 दरोगाओं को इधर से उधर किया। आरटीओ चौकी प्रभारी ब्रजेंद्र कुमार को थाना चांदपुर भेजा। असोथर थाने के बुधरामऊ चौकी प्रभारी शशिभान सिंह को ललौली थाने से संबद्ध किया। बकेवर थाने के मुसाफा चौकी प्रभारी गुलाब चंद्र मौर्य को शहर कोतवाली भेजा। जाफरगंज थाने में तैनात अनिल कुमार राय को खखरेरू थाने से संबद्ध किया।
कोतवाली में तैनात उत्कर्ष मिश्रा को अस्थाई आरटीओ चौकी प्रभारी बनाया गया। असोथर थाने में तैनात महेश कुमार सिंह बुधरामऊ चौकी प्रभारी बने। बिंदकी थाने में तैनात सौरभ शर्मा को मुसाफा चौकी प्रभारी बनाया गया। बाकरगंज थाने में तैनात सत्य प्रकाश सिंह को जाफरगंज थाने से संबद्ध किया। राधानगर थाने के जयरामनगर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को बाकरगंज थाने भेजा।
शहर कोतवाली में तैनात उमेश कुमार को जयरामनगर नगर चौकी प्रभारी बनाया। बकेवर थाने में तैनात अरविंद कुमार को शहर कोतवाली से संबद्ध किया। पुलिस लाइन से शिव नारायण सरोज को बिंदकी थाने भेजा। शहर कोतवाली में तैनात दिलीप कुमार को सीसीटीवी सेल से संबद्ध किया। न्यायिक सम्मन सेल में तैनात सुरेंद्र कुमार मिश्रा को न्यायिक सम्मन सेल का प्रभारी बनाया। बिंदकी थाने के सनद कुमार तिवारी को ललौली थाने से संबद्ध किया। संवाद