फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के अनुश्रवण के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के अधूरे कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में डीएम ने कहा कि सभी स्कूलों में बालक एवं बालिका यूरिनल से शत प्रतिशत परिषदीय स्कूल संतृप्त कराए जाएं।
डीएम ने समय-समय पर परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता की निगरानी के निर्देश दिए। अधिकारियों के गोद लिए विद्यालयों का प्रेजेंटेशन देखे और कहा कि जो कमियां पाई गई हैं। उनको नियमानुसार कार्रवाई करके पूरा कराया जाए। परिषदीय विद्यालयों में जिन अभिभावकों के बैंक खाते आधार सीडिंग से छूटे हैं, साथ ही जिन बच्चों का आधार कार्ड बनना शेष रह गया है, उसे पूरा कराया जाए। परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों का निर्माण शुरू न होने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। (संवाद)