फतेहपुर। जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चालू सत्र का दूसरा मूल्यांकन टेस्ट कराया गया। बुधवार को सभी 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बालिकाओं के सीखे गए पाठ्यक्रम का टेस्ट हुआ।
जिले में धाता, ऐरायां, हथगाम, बहुआ, हसवा, असोथर, मलवां, भिटौरा, तेलियानी, विजयीपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 944 छात्राओं की मूल्यांकन परीक्षा हुई। इससे पहले मूल्यांकन परीक्षा 13 जुलाई को हुई थी। सुबह 11 बजे छात्राओं को ओएमआर सीट में परीक्षा कराई गई। डेढ़ घंटे में छात्राओं को ओएमआर सीट में 40 प्रश्न ट्रिक करने थे। इससे बाद ओएमआर सीट जमा कराई गई। डीसी बालिका शिक्षा विवेक शुक्ला ने बताया कि छात्राओं का हर महीने मूल्यांकन टेस्ट कराया जाता है। टेस्ट में कमजोर बालिकाओं के लिए अलग कक्षाएं लगाकर पढ़ाने की व्यवस्था है।