संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Fri, 24 Nov 2023 12:35 AM IST

– 3.40 लाख उपभोक्ताओं से वसूलना है 600 करोड़ रुपये

फतेहपुर। ऊर्जा निगम के बकाएदारों से बकाया बिल वसूलने के लिए 15 दिन पहले शुरू हुई ओटीएस योजना में अब तक सिर्फ एक प्रतिशत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जबकि 3.40 लाख उपभोक्ताओं से छह सौ करोड़ रुपये वसूलने के बाद निगम का लक्ष्य पूर होगा।

जिले में बकाया बिजली बिलों की वसूली में ऊर्जा निगम के पसीने छूट रहे हैं। आठ नवंबर को एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना शुरू की गई। इसके तहत बिल जमा करने पर उपभोक्ता को ब्याज में छूट मिल रही है। साथ ही वह किस्त के रूप में भी बिल जमा कर सकते हैं।

अब तक कुल 9200 उपभोक्ताओं ने सात करोड़ रुपये जमा किए। वहीं, फतेहपुर शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक 3452 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। जबकि बिंदकी में 2951 और खागा में 2804 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा किया। एसडीओ एमएम सिद्दीकी ने बताया कि 31 दिसंबर तक ही उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने अपील की है कि लोग जल्द बिल जमा करें। अन्यथा जांच होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *