फतेहपुर। संयुक्त सामाजिक एकता मंच एवं अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और अयोध्या के कथित महंत राजूदास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग उठाई।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि दोनों आरोपियों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। इस मौके पर प्रभात सिंह पटेल, इंद्रजीत यादव, डॉ. अमित पाल, अश्वनी यादव, दिवाकर सिंह, रामरूप पाल, रिंकू सिंह यादव, फूल सिंह मौर्य, बृजेंद्र मौर्य, सुरेंद्र सिंह, मयंक यादव, पुष्पेंद्र यादव, दिनेश पाल आदि मौजूद रहे। (संवाद)