फतेहपुर। शहर के अजगवां को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां की 800 हेक्टेअर जमीन को महायोजना-2031 में जोड़कर प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इस पर शासन की मुहर लगते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
फरवरी माह में हुई इंवेस्टर्स समिट में 112 एमओयू हुए थे। औद्योगिक क्षेत्र मलवां, चौडगरा के पास नए उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन की उपलब्धता आड़े आ रही है। इसे देखते हुए नए औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की जरूरत सामने आई। उद्यमियों ने अजगवां को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए मुफीद माना गया। अजगवां यातायात, बिजली, सुरक्षा और किसान के लिए नई मंडी बनने के लिहाज से बेहतर है। हाईवे पर होने की वजह से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बांदा की ओर यातायात के लिए भी सुगम है।
इसी तरह बिजली के लिए चौफेरवा में पावर ग्रिड है। शहर की सीमा में होने से सुरक्षा की दृष्टि से उचित है। वहीं, किसानों को भी अपना अनाज रखने या बेचने के लिए मंडी मिल जाएगी। इन्हीं कारणों को देखते हुए अजगवां के 800 हेक्टेअर क्षेत्रफल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव महायोजना-2031 में शामिल किया गया है। इस प्रस्ताव पर चंद दिनों के भीतर अंतिम मोहर लगने की उम्मीद है।
औद्योगिक क्षेत्र में होंगी जरूरी सुविधाएं
महायोजना में औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अजगवां के शामिल होने के बाद हाॅस्पिटल, पुलिस स्टेशन, जलकल विभाग, बिजली सबस्टेशन और आवास के लिए अलग-अलग जमीन आवंटित की जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने 12 मीटर चौड़ा रोड बनाने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। रोड बनाने का काम जल्द शुरू होगा।
उद्यमियों ने उद्योग स्थापित करने में दिखाई रूचि
अजगवां में कृषि व एनर्जी से जुड़े पांच उद्योग लगाने के लिए जमीन भी उद्यमियों ने तैयार कर ली है। अजगवां में दो वेयर हाउस, एक सोलर प्लांट, फोर्टिफाइड राइस मिल (पोषणयुक्त चावल प्लांट) और दो फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव है। इन सभी उद्योग के लिए इंवेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू हुआ था। इन पांच उद्योगों से सीधे 500 लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं, प्रत्यक्ष रूप से इतने ही लोग जुड़ेंगे।