फतेहपुर। पशु तस्करों ने क्रूरतापूर्वक 28 गोवंशों को कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरा था। उसकी वजह से 10 गोवंशों की दम घुटने से जान चली गई। सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
हाईवे पर रविवार को गोवंश भरा कंटेनर दौड़ने की सूचना स्वॉट टीम को मिली थी। टीम ने मलवां थाना क्षेत्र से कंटेनर का पीछा किया। थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी मोड़ के पास चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला था। कंटेनर में दस गोवंश मृत मिले थे। मुख्य पशु अधिकारी नवल किशोर सचान ने बताया कि किसी भी बड़े वाहन में छह से अधिक पशुओं को नहीं रखा जा सकता है। कंटेनर में क्रूरतापूर्वक जानवरों को भरा गया। इससे 10 गोवंश की दम घुटने से मौत हुई है। ये मामला शासन से लेकर प्रशासन तक गरमाया हुआ है। गोवंशों की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने शासन स्तर पर मामले की शिकायत भी की है। मामले को लेकर जांच कराने की बात भी सामने आ रही है।