संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Wed, 09 Aug 2023 12:52 AM IST
बिंदकी। परिजनों की पढ़ाई को लेकर डांट से नाराज कक्षा सात के छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। छात्र का शव आम के पेड़ पर मंगलवार को लटकता मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी सुघर सिंह का पुत्र हरिओम (13) पीसीपीएम इंटर कालेज में कक्षा सात का छात्र था। वह सोमवार शाम कोचिंग से घर लौटा। इसके बाद बाहर खेलने चला गया। घर लौटने पर परिजनों ने पढ़ाई लिखाई को लेकर डांटा फटकारा। इसके बाद वह घर से निकल गया। देर शाम तक घर न आने पर परिजनों ने खोजबीन की, पर पता नहीं चला। ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह आम के पेड़ पर छात्र का शव रस्सी के फंदे से लटकता देखा। सूचना पर परिजन मौके पर ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा गया। हरिओम तीन बहन और एक भाई हैं। मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. ललित सिंह ने बताया कि बच्चों पर पढ़ाई लिखाई संबंधी निगरानी रखनी अच्छी बात है। किसी भी चीज को लेकर परिजनों को एक साथ बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। इससे बच्चे तनाव में आकर ऐसा कदम उठा लेते हैं।