हुसैनगंज। क्षेत्र के मिश्रामऊ गांव में सीलन भरी कच्ची दीवार गिरने से छात्रा उसकी चपेट में आ गई। मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से घर में चीख-पुकार मच गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के दौरान छात्रा दीवार के नजदीक आराम कर रही थी।

थानाक्षेत्र के मिश्रामऊ गांव के सुखलाल दिवाकर की पुत्री मंजू देवी (22) इंटर पास करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रही थी और फतेहपुर शहर में कोचिंग पढ़ने जाती थी। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वह कोचिंग पढ़ कर घर लौटी। इसके बाद गांव में जानवरों के लिए बने दूसरे घर में गई और बकरियों को चारा दिया। चारा देने के बाद वह छप्पर के नीचे लेट कर आराम करने लगी। इसी दौरान बगल में खड़ी कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी। वह मलबे में दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और छात्रा को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मंजू ने दम तोड़ दिया था।

बता दें कि दीवार के पीछे से एक नाला निकला है। इससे दीवार में भी सीलन भर गई थी। सूचना पर नायब तहसीलदार सदर सुशील कुमार और प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मौत से घर में सभी लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका का एक बड़ा भाई इंद्रजीत है और एक बड़ी बहन आरती है, जिसकी शादी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *