संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Fri, 04 Aug 2023 01:20 AM IST
विजयीपुर। जल मिशन शक्ति योजना के तहत अहमदगंज तिहार में निर्माणाधीन पेयजल योजना की बोरिंग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों के विरोध पर प्रधान ने एसडीएम से शिकायत की है। ब्लॉक के अहमदगंज तिहार की प्रधान लक्ष्मी देवी, रामराज, छेदीलाल, धर्मपाल, कमलेश, रामकरन, माताबदल व रामसेवक ने बताया कि गांव में समूह पेयजल योजना बन रही है। उसमें 240 फीट गहराई का बोर किया जा रहा है। जबकि गांव में पहले से ही इतने बोर के हैंडपंप लगे हैं। पेयजल समस्या लंबे समय तक न रहे, इसके लिए अधिक गहराई का बोर होना जरूरी है। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर मानक के अनुसार बोर कराने की मांग की है।
……………………