हथगाम। शटडाउन लेने के बाद पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करने संविदाकर्मी लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का परिजनों ने आरोप लगाकर हंगामा किया। सीएचसी के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम, सीओ के मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर तीन घंटे बाद जाम खुल सका। हादसा दूसरे फीडर का शटडाउन न होने की वजह से होना बताया जा रहा है।

थाना क्षेत्र के शाहीपुर गांव निवासी लालजी यादव का पुत्र रामबाबू (28) करीब दो साल से अल्लीपुर बहेरा 33 केवीए उपकेंद्र में संविदा पर लाइनमैन था। वह बुधवार सुबह अल्लीपुर गांव में बिजली पोल में फाल्ट सुधारने गया था। पोल पर चढ़कर फाल्ट सुधार रहा था। करंट की चपेट में आने से जलने लगा। कुछ देर बाद रोड पर गिरा। हादसा देखकर आसपास के लोग हथगाम सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने रामबाबू को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामा काटकर शव को स्ट्रेचर पर रखकर सीएचसी के सामने बीच रोड पर जाम लगा दिया। सड़क पर भीड़ जुटने से कस्बा में दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया। मौके पर जेई को बुलाने की मांग की गई। जेई के न आने पर परिजन और भड़क उठे। करीब एक घंटे बाद एक्सईएन अनिल कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी खागा नंदकुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश व सिद्धार्थ कुमार पहुंचे। कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी भी पहुंचे। विभाग की ओर 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता नकद की गई। विभाग से पांच लाख रुपये की बीमा राशि व किसान दुर्घटना राशि लाभ के आश्वासन पर परिजन शांत हो सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक्सईएन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टयता पोल से दो फीडर की लाइन गई है। एक फीडर में शट डाउन नहीं होने से हादसा हुआ है।

इनसेट

एक खंभे से दो फीडर की लाइन बनी मौत का कारण

मृतक रामबाबू ने अल्लीपुर फीडर की एलटी लाइन को ठीक करने पहुंचा था। जेई गुलाबचंद्र ने बताया कि उसने एसएसओ धर्मेंद्र कुमार से शटडाउन लिया था। उसी पोल में ही नौबस्ता फीडर की लाइन की सप्लाई होती है। इस तरह से अल्लीपुर और नौबस्ता फीडर चलते हैं। अल्लीपुर फीडर बंद कर दिया और नौबस्ता फीडर चालू था। लाइनमैन इस बात पर गौर नहीं कर सका। वह बिजली पोल पर चढ़ गया।

इनसेट

परिजन हुए बेहाल

हादसे से मृतक रामबाबू की मां निर्मला देवी, पिता लालजी, पत्नी रीना देवी का हाल बेहाल हो गया। लाइनमैन अपने पीछे दो बच्चे लकी (2), रिंकी (5) को छोड़ गया है। भाई संजय व कुलदीप का रोते-बिलखते नजर आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *