फोटो 28- सरिया लदे ट्रक के पास पकड़े गए आरोपी व पुलिस
कल्यानपुर क्षेत्र में सरिया चोरी औंग पुलिस ने पकड़ी
– चालक और खरीददार गिरफ्तार, जेल भेजे गए
संवाद न्यूज एजेंसी
चौडगरा। कल्यानपुर थाना क्षेत्र हाइवे पर सरिया की चोरी से हो रही
खरीद-फरोख्त
औंग पुलिस ने पकड़ी है। एसपी के आदेश औंग पुलिस ने क्रसि चेकिंग में
धरपकड़ की। ट्रक चालक और खरीददार के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। ट्रक को सीज कर दिया गया है।
कल्यानपुर
थानाक्षेत्र के चौडगरा स्थित एक सरिया फैक्टरी से रायबरेली जिला बछरावां
थाने के गोझवा निवासी ट्रक चालक बलवीर ने 10 टन 70 किलो सरिया लोड की।
सरिया लेकर रविवार रात चालक को कानपुर की ओर जाना था। वह उल्टा चौडगरा
ओवरब्रिज के पास पहुंचा। जहां खरीददार को सरिया उतरा रहा था। किसी ने सीधे
एसपी उदयशंकर सिंह को सूचना दी। एसपी ने क्रास चेकिंग में औंग थाना प्रभारी
निरीक्षक विद्या यादव को भेजा। इसकी भनक चौडगरा चौकी और कल्यानपुर थाना
पुलिस को नहीं लगी। औंग पुलिस ने चालक और कल्यानपुर थाने के गुगौली निवासी
आदित्य बाजपेयी सरिया खरीददार को रंगे हाथों पकड़ लिया। दो बंडल सरिया ट्रक
से उतारी जा चुकी थी। कल्यानपुर थाने में ट्रक को सीज किया गया है। ट्रक
के चालक बलवीर और आदित्य बाजपेयी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, चोरी माल
बरामदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बिंदकी सीओ सुशील दुबे
कल्यानपुर थाने पहुंचे। सरिया फैक्टरी के प्रबंधक एसबी बाजपेयी ने बताया कि
रास्ते में चालक चोरियों करते हैं।
इनसेट
खरीददार पुराना सरिया विक्रेता
गुगौली
का रहने वाला अखिलेश बाजपेयी की पहले हार्डवेयर की दुकान चलाता था। वह
सरिया, सीमेंट, मौरंग का कारोबार करता था। कुछ माह पहले दुकान बंद कर दी
थी।
इनसेट
कल्यानपुर हाइवे गोरखधंधा का पुराना ठिकाना
कल्यानपुर
थाना हाइवे क्षेत्र पर काले कारोबार के लिए सालों से चर्चित है। यहां
अधिकांश ढाबा, होटल संचालकों को कांटा चलते हैं। कोयला, डीजल, सरिया समेत
कई सामान चालक चिन्हित जगहों पर उतारते हैं। कई होटलों में जुआ की फड़ सजती
है।