खागा। लघु उद्योग भारती फतेहपुर की ओर से खागा तहसील के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें कामगार लोगों को योजना के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया। योजना का लाभ लेने के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य व लघु उद्योग भारतीय जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे कारीगरों व शिल्पकारों को योजना के बारे में बताकर उन्हें जोड़ने का प्रयास किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। योजना के लिए पात्र कारीगरों व शिल्पकारों को बिना गारंटी के आर्थिक सहायता मिलेगी और सफलता से कार्य करने पर बड़ा लोन भी मिलेगा। पात्र व्यक्ति अपनी फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल के साथ योजना का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, उदयभान साहू, शिवानंद आदि मौजूद रहे। संवाद