संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Tue, 28 Nov 2023 12:37 AM IST
औंग। मलवां ब्लॉक के शिवराजपुर में कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत सोमवार की भोर हो गई। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाने के बाद गिरधर गोपाल के दर्शन किए। आदि गुरु शंकराचार्य आश्रम दुर्गा मंदिर में सतचंडी यज्ञ मंडप की भी परिक्रमा लगाई। मेले में औंग थाने की महिला और पुरुष पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था रही।
आठ दिवसीय मेले में पड़ोसी जिले के भी लोग पहुंचे। मेले में दूर-दूर से दुकानदार आए हैं। मेला मैदान में झूले और खाने-पीने की दुकानें सजी हैं। पत्थर और काष्ठ निर्मित सामान की दुकानें मेले की खास रौनक हैं। मेला में घोड़ा बाजार भी है। भूमि प्रबंधन समिति शिवराजपुर की तरफ से पुष्पेंद्र कुमार को मेला प्रभारी बनाया गया है। अपनी टीम के साथ पूर्व प्रधान सूरजपाल यादव भी व्यवस्था में लगे रहे।